EVENTS

श्री रामदेव मेला महोत्सव 
श्री बाबा रामदेव मंदिर,बेड़वा में यूँ तो छोटे- बड़े कार्यक्रम होते रहते है, लेकिन हर साल भाद्रपद शुक्ला  ९ से ११ तक लगने वाला ३ दिवसीय मेला सबसे बड़ा पर्व होता है। इस मेले में आसपास के इलाकों के अलावा बाहर  से भी काफी श्रद्धालु आते है और बाबा को धोक लगते है। यह मेला नवमी से विशाल शोभायात्रा और ध्वज परिकृमा (श्री सत्यनारायण मंदिर श्री रामदेव मंदिर तक) से शुरू होता है। दशमी के दिन हवन (यज्ञ), ज्योत दर्शन, मंगला आरती, प्रसाद वितरण, झांकी प्रदर्शन और विशाल भजन संध्या होती है। अगले दिन पुरस्कार वितरण व समापन  समारोह के साथ मेला संपन्न हो जाता है। श्री रामदेव मेला महोत्सव 

श्री बाबा रामदेव मेला २०१३ को join करने के लिए इस link पर click करें....
श्री बाबा रामदेव मेला महोत्सव २०१३

श्री हनुमान जयंती महोत्सव 
श्री रामदेव मंदिर में स्थित श्री हनुमान मंदिर में हर वर्ष चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाता है | हनुमान जयंती महोत्सव के तहत अनेक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जाते है| पूर्णिमा के दिन यहाँ श्री हनुमान जी महाराज की प्रतिमा का पावन अभिषेक किया जाता है उसके बाद बालाजी का विशेष श्रृंगार किया जाता है | प्रातः से सामूहिक संगीतमयी सुन्दरकाण्ड और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है | उसके बाद बालाजी की विशेष आरती की जाती है और प्रसाद वितरण किया जाता है |
हनुमान जयंती महोत्सव के तहत हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जो कि श्री सत्यनारायण भगवान् के मंदिर से शुरू होती है | शोभायात्रा बैंड बजे और धूम धाम से ग्राम के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री रामदेव मंदिर तक पहुँचती है, जहाँ पर उसका समापन किया जाता है |

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 
हर वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल दूज को श्री रामदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होता है | महोत्सव में श्री रामदेव जी महाराज का अभिषेक किया जाता है और विशेष श्रृंगार किया जाता है | दोपहर विशेष आरती के बाद भोग लगाया जाता है और प्रसाद वितरित किया जाता है | रात्रि को बाबा का जागरण किया जाता है | 

No comments:

Post a Comment