ग्राम बेडवा के बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में भादवा सुदी दशमी, मंगलवार को श्री बाबा रामदेवजी का २२ वां मेला बड़े ही धूमधाम से भरा गया । मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा रहा जो देर रात तक जारी रहा । मंदिर में बेडवा सहित आस पास के गाँवो के हजारों श्रद्धालुवों ने बाबा के दरबार में मत्था टेका और सुख शांति की कामना की । बाबा की प्रतिमा व मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया । बाबा की दोपहर को १२ बजे महाआरती हुयी तथा लोगों ने बाबा की ज्योत के दर्शन किये , इसी दौरान मंदिर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। मेले में लगी अस्थाई दुकानों से लोगों ने जमकर खरीददारी की । बच्चों व महिलावों ने अपनी अपनी पसंद की वस्तुए खरीदी । मेले में आइसक्रीम व चाट पकोड़ी का भी लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया ।
शाम को मंदिर परिसर में जशवंतगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आकर्षक व मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया । मेले में पधारे भक्त इन झाँकियों को देखकर आश्चर्यचकित हो गए ।
No comments:
Post a Comment